झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बचने वाला है. सभी पार्टियां सत्ता तक पहुंचने के लिए शाम-दंड-भेद अपना रही है. नेताएं पार्टियां बदल रहे हैं. तो पार्टियां यात्रा के द्वारा विपक्ष पर हमलावर है. वहीं गठबंधन दल की पार्टियां कई सीटों पर दावेदारी ठोक रही है. झारखंड में इंडी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही राजद ने 22 सीटों पर दावेदारी ठोक रही है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि राजद सशक्त जनाधार वाली पार्टी है चुनाव में महागठबंधन की दोबारा सरकार बननी तय है. वह गठबंधन के साथ चुनाव लड़गी.
हटिया से लड़ेगे गौरी शंकर यादव
वहीं राजद नेता गौरी शंकर यादव ने हटिया विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करते की उन्होंने कहा चतरा, कोडरमा, हुसैनाबाद, गढ़वा, देवघर, गोड्डा, मनिका, विश्रामपुर, पाकुड़ समेत झारखंड के 22 सीटों पर राजद चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने 10 सीटों पर जीत का भी दावा किया. राजद नेता ने कहा 2014 में हम शुन्य पर आ गए थे लेकिन 2019 में हमने एक सीट जीती वो बढ़कर 2024 में 10 हो जाएगी. जनता झारखंड में बीजेपी को हराने का काम करेगी.
बीजेपी ने जनता को दिया है धोखा
बीजेपी पर हमलावर होते हुए राजद नेता ने कहा बीजेपी लगातार जनता को ठगने का काम की है. 15-15 लाख देने का वादा किया था लेकिन किसी को नहीं मिला. काला धन लाने की बात कही थी. पेट्रोल-डीजल के दाम 35 रुपए किए जाने की बात कही थी. गैस के दाम में कमी करने का वादा किया था. 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला. अब झारखंड सरकार काम कर रही है तो बीजेपी से बर्दाश्त नहीं हो रहा है. मंईयां सम्मान योजना योजना जबसे आया है बीजेपी इसे रोकने में लगी. जब नहीं रोक पाई तो गो-गो दीदी योजना लारही जिसके लिए भी लोगों से फोन नंबर और आधार नंबर तो ले ली, लेकिन किसी का अकाउंट नंबर नहीं लिया. ताकि जनता बेवकूफ बन जाए.