झारखंड में एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई है. झारखंड में बीजेपी आजसू, जदयू और लोजपा(रा) के साथ चुनाव लड़ेगी. बीजेपी ने 68, तो आजसू को 10 सीटें मिली है. वहीं जदयू को दो जबकि लोजपा(रामविलास) को एक सीट चतरा मिली है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में झारखंड में चुनाव लडे़ंगे.
