रांची: भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकियों की खिलाफ किए गए हमले पर पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने एक ठोस कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि पहलगाम में धार्मिक हमला, भारत की अस्मिता, स्वाधीनता पर हमला था। वो प्रूफ मांगते रहें, हम भी मांगेंगे। आज की कार्रवाई पूरी सीरीज की मात्र एक छोटी सी कड़ी है। इतिहास बताता है कि पड़ोसी छेड़े तो छोड़ो नहीं।’ बहुत हो गई छेड़खानी-अब अपने अस्तित्व की सोचे पाकिस्तान। उनकी मिलिट्री ने हेकड़ी में बांग्लादेश बनाया, अब और क्या बनाएगा। पर हेकड़ी किस बात की, आज तक तो भाड़े पर लड़ता आया है और खुद की सारी लड़ाई हारने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है।
