Jharkhand Lok Sabha Election Dates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. झारखंड में 4 चरण में वोटिंग होगी.
Delhi : चुनाव आयोग ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों (Lok Sabha Elections 2024 Dates) का एलान कर दिया है. 543 लोकसभा सीटों के लिए इस बार 7 चरण में चुनाव कराए जाएंगे.
पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी.
तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.
चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.
पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी.
छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
चार जून लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
झारखंड में चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें
झारखंड में लोकसभा सीटों पर होगा मतदान- 14.
अधिसूचना जारी होने की तारीख- 18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई.
मतदान की तिथि- 13, 20, 25 मई और एक जून
13 मई से लेकर 1 जून तक चार चरणों पर पड़ेंगे वोट.
आपकी सीट पर इस तारीख को पड़ेंगे वोट
पहला चरण 13 मई : चार सीटों पर चुनाव होगा. इनमें सिंहभूम, खूँटी ( एसटी), लोहरदगा ( एसटी) और पलामू ( एससी) ज़िलों में वोटिंग होंगी.
दूसरा चरण 20 मई : दूसरे चरण में चतरा, कोडरमा और हज़ारीबाग़ सीटों पर मतदान होगा.
तीसरा चरण 25 मई : तीसरा चरण में गिरिडीह, धनबाद, राँची और जमशेदपुर में वोटिंग होंगी.
चौथा चरण 1 जून : चौथा चरण में तीन सीटों पर चुनाव होगा. इनमें राजमहल, दुमका और गोड्डा ज़िलों में मतदान होगा.
झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में चुनाव होगा. यहां पिछली बार चार चरणों में वोटिंग हुई थी और भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. भाजपा-आजसू गठबंधन ने राज्य की 14 सीटों में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ महीनों से राज्य में राजनीति पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का ध्यान खासकर यहां बना हुआ है.
लगभग 15 दिन पहले पार्टी की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा ने कांग्रेस के हाथ को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके साथ ही यह पहली बार है, जब कांग्रेस का झारखंड से प्रतिनिधित्व न तो फिलहाल राज्यसभा में है और न ही लोकसभा में है.
कांग्रेस की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा को बीजेपी ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, धीरज साहू कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. मगर, अब उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद झारखंड से राज्यसभा में भी कोई नेता नहीं है.
2019 में भी 7 चरणों में हुआ था मतदान
झारखंड में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में आखिरी 7 चरणों में वोटिंग हुई थी. झारखंड में पहले चरण में 29 अप्रैल 2019 को मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 6 मई, तीसरे चरण की वोटिंग 12 मई और चौथे एवं अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई 2019 को हुई थी.
झारखंड की 14 में 6 लोकसभा सीटें एससी-एसटी के लिए आरक्षित
झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से 8 सामान्य सीटें हैं. 5 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं, जबकि एक सीट पलामू अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 2 सीटों राजमहल और सिंहभूम सीट पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में क्रमश: झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. बाकी सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीते थे.
2019 में सबसे ज्यादा 51.6 फीसदी वोट भाजपा को मिले
झारखंड में 55 पार्टियों ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था. सबसे ज्यादा 51.609 फीसदी वोट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिला था. कांग्रेस पार्टी को कुल 15.8298 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को कुल 11.661 फीसदी मत प्राप्त हुए थे.
आजसू को 4.39 और जेवीएम प्रजातांत्रिक को मिले थे 5 फीसदी वोट
आजसू पार्टी और झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) को क्रमश: 4.3884 फीसदी और 5.0824 फीसदी मत मिले थे. निर्दलीय उम्मीदवारों को 4.2054 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे, जबकि झारखंड के 1.2819 प्रतिशत मतदाताओं ने इनमें से कोई नहीं (NOTA) का बटन दबाया था.
झारखंड की कुल आबादी 4,00,06,288 है
मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के मुताबिक, झारखंड राज्य की अनुमानित जनसंख्या इस वक्त 4,00,06,288 है.
18 वर्ष के युवकों की जनसंख्या है
झारखंड में 18 साल से अधिक उम्र की आयु वर्ग की अनुमानित जनसंख्या 2,52,94,173 है.
22 जनवरी 24 को जारी आँकड़ों के मुताबिक़ झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2,53,86,152 है.
पुरुष मतदाता : 1,29,37,458
महिला मतदाता : 1,24,48,225
थर्ड जेंडर वोटर : 469
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में चुनाव होगा. यहां पिछली बार सात चरणों में वोटिंग हुई थी और भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. भाजपा-आजसू गठबंधन ने राज्य की 14 सीटों में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी.