शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी की तुलना किंग कोबरा से करते हुए कहा भाजपा कोबरा से भी खतरनाक है. इनके पास इतना जहर है कि जहरील सांप भी कम पड़ जाए. लेकिन अब समय आ गया है उन्हें तीर धनुष से खदेड़ने का.
इसके साथ ही चतरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के दर्जन भर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री झारखंड में गिद्ध की तरह मंडरा रहे हैं इसके साथ ही लोगों से अपील की वह तीर धनुष से उन्हें मार गिराए.