रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड के जमीन लुटेरों, दलालों, जलसाजों, सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से झारखण्ड की जमीन लूटने का कारनामा चरम पर है. उन्होंने कहा कि इसी ज़मीन का एक और जिंदा प्रमाण रांची के सबसे महत्वपूर्ण और प्रशासनिक दृष्टिकोण से हृदय स्थली कचहरी में अवस्थित लैंड रिकॉर्ड रूम में चोरों है, जहां लुटेरों ने अपना हाथ साफ किया.
श्री तिर्की ने कहा कि यह सामान्य चोरी की घटना नहीं है बल्कि इसकी पृष्ठभूमि में वैसे जमीन दस्तावेजों को गायब करने की चाल है जिसमें जमीन माफिया तत्वों की मिलीभगत से हेर फेर किया गया है और जालसाजी साफ-साफ पकड़ी जा सकती है.
श्री तिर्की ने कहा कि जिस प्रकार से चार सुरक्षाकर्मियों के रहते हुए रात के समय में खिड़की के ग्रिल को काटा गया या फिर जिस प्रकार से शाम 5 बजे से सुबह 10 बजे तक सीसीटीवी कैमरे के बंद होने का समाचार मीडिया में आया है, उससे यह स्पष्ट है कि जमीन माफिया अपनी साजिश के तहत वैसे दस्तावेजों की चोरी करना चाहते थे, जहां जालसाजी कर साज़िशपूर्ण बदलाव किया गया है.
श्री तिर्की ने कहा कि रिकॉर्ड रूम की इंचार्ज और उपसमाहर्ता स्मृति कुमारी द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिक में भी यही अंदेशा व्यक्त किया गया है कि जमीन के दस्तावेज में बदलाव और छेड़छाड़ किया गया है और यह बात अपने-आप में यह बताने के लिये काफी है कि कि आज झारखण्ड में जमीन लूट किस प्रकार बेधड़क जारी है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण स्थल पर अवस्थित जिला अभिलेखागार कार्यालय में चोरी की इस वारदात को अपराधियों ने जितनी आसानी से अंजाम दिया है उसे देखते हुए यह समझा जा सकता है कि शहरी क्षेत्रों या फिर दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में वे किस प्रकार से जमीन लूटते होंगे?
श्री तिर्की ने अंदेशा जताया कि लूट में इस कार्यालय के कर्मियों, अधिकारियों और सुरक्षा गार्ड की साज़िश साफ नज़र आती है. उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड को तुरंत बर्खास्त कर गिरफ्तार करने और उनकी संपत्ति की जांच के साथ ही उनके सभी संपर्को और संलिप्तता की जांच कर सख़्त कार्रवाई की माँग मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से की है.