रुक्का डैम के पास चार युवकों का मिला श'व, हादसा या ह'त्या, जांच में जुटी पुलिस

रुक्का डैम के पास चार युवकों का मिला श’व, हादसा या ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस

अपराध जन सभा विशेष झारखंड
Share Now

रांची के मेसरा ओपी इलाके में रुक्का डैम के पास देर रात चार युवकों का शव बरामद हुआ है. मृतकों में नवेली गांव के शोएब अंसारी, चुटू गांव निवासी शाहिद असारी, आसिफ अंसारी व मकसूद अंसारी शामिल है. शवों की हालत देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, एक युवक की गर्दन मछली के जाल में फंसी थी जबकी दो की गर्दन जली थी. शव मिलने के बाद परिजनों ने मेसरा ओपी पहुंचकर देर रात हंगामा किया पुलिस ने मामले को गंभीरता से जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस को आशंका है कि चारों की मौत ठनका गिरने के कारण हुआ है.

नदी में मछली मारने गए थे चारों युवक

बताया जा रहा है चारों युवक देर शाम नदी में मछली मारने गए थे इसी दौरान तेज बारिश हुई जिससे नदी का बहाव तेज हुआ जिसमें चारों युवक तेज धार में बह गए. इसकी सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे. देर रात युवकों की तलाश शुरू हुई. देर रात पुलिस की मौजूदगी में चारों का शव नदी से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *