रांची के मेसरा ओपी इलाके में रुक्का डैम के पास देर रात चार युवकों का शव बरामद हुआ है. मृतकों में नवेली गांव के शोएब अंसारी, चुटू गांव निवासी शाहिद असारी, आसिफ अंसारी व मकसूद अंसारी शामिल है. शवों की हालत देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, एक युवक की गर्दन मछली के जाल में फंसी थी जबकी दो की गर्दन जली थी. शव मिलने के बाद परिजनों ने मेसरा ओपी पहुंचकर देर रात हंगामा किया पुलिस ने मामले को गंभीरता से जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस को आशंका है कि चारों की मौत ठनका गिरने के कारण हुआ है.
नदी में मछली मारने गए थे चारों युवक
बताया जा रहा है चारों युवक देर शाम नदी में मछली मारने गए थे इसी दौरान तेज बारिश हुई जिससे नदी का बहाव तेज हुआ जिसमें चारों युवक तेज धार में बह गए. इसकी सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे. देर रात युवकों की तलाश शुरू हुई. देर रात पुलिस की मौजूदगी में चारों का शव नदी से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.