आखिरी 486 वें सेगमेंटल बाक्स का कास्टिंग पूरा होने के साथ पूजा अर्चना
42 स्पैन में 27 पर सेगमेंटल बाक्स चढाया गया, शेष 15 स्पैन पर जल्द चढेगा सेगमेंट
सर्विस लेन के निर्माण कार्य में भी तेजी से प्रगति, रैंप एप्रोच वाले स्थान पर काम शीघ्र
रांची: बहुप्रतीक्षित कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण राज्य सरकार द्वारा तय सीमा में पूरा हो जायेगा। जल्द ही रांचीवासियों को कांटाटोली फ्लाईओवर की सौगात मिलेगी। इस क्रम में सोमवार को फ्लाईओवर के सड़क का प्रारूप देने वाले आखिरी 486 वें सेगमेंटल बाक्स की कास्टिंग का काम पूरा कर लिया गया।
फ्लाईओवर के निर्माण के क्रम में अब कुल 42 स्पैन ( दो पीलरों के बीच की दूरी ) में से 27 स्पैन पर सेगमेंटल बाक्स चढाने का काम पूरा कर लिया गया है। जिसमें 325 सेगमेंटल बाक्स चढाये गये है। शेष 15 स्पैन पर 160 सेगमेंटल बाक्स चढ़ाने का काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा। सभी 486 सेगमेंटल बाक्स की कास्टिंग पूरी हो चुकी है।
यातायात की सुगमता बहाल करने के लिए सर्विस रोड के अधिकांश पथांसो पर सड़क का निर्माण शुरू किया जा चुका है। सर्विस लेन पर भी कालीकरण का काम प्रगति पर है। सिर्फ जहां एप्रोच और रैंप निर्माण का काम बाकी है वहीं तकनीकी कारणों से सर्विस लेन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है, वहां भी शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। एप्रोच रोड यानी फ्लाईओवर के ढलान को भी बनाने का काम तेजी से तेजी से चल रहा है। एप्रोच के नीचे दुकाने बनायी जा रही है।
इस बीच निर्माण में बाधाक सभी विद्युत उपस्करों को हटाने का काम भी पूरा कर लिया गया। पानी के पाइपलाइन के शिफ्टिंग को पूरा करने के लिए जुडको के निर्देश पर संवेदक द्वारा ससमय काम पूरा करने का काम अंतिम चरण में है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन ने कांटाटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया गया था और उच्व्चस्तरीय बैठक में निर्माण कार्य अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया था।