भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, महिलाओं और युवाओं पर जोर

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, महिलाओं और युवाओं पर जोर

जन सभा विशेष झारखंड राजनीति
Share Now

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दी है. घोषणा पत्र गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया है. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को ध्यान में रखते हुए 150 संकल्प जारी किया गया है. जिसमें 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए से गैस सिलेंडर और सवा करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा को सवा करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा से जोड़ने का ऐलान किया गया है इसके अलावा गोगो दीदी योजना के तहत हर माह महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा किया गया है.

500 में मिलेगा गैस सिलेंडर

महिला के लिए गोगो दीदी योजना तो बेरोजगार युवाओं को दो साल तक प्रतिमाह दो हजार रुपए भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही पेपर लीक को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा. 500 में गैस देने के अलावा त्योहार में दो बार फ्री सिलेंडर बांटें जाते हैं. किडनी के मरीजों की प्री डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी. सभी आदिवासी परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *