कोल्हान टाइगर के तौर पर प्रसिद्ध झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन को लेकर पिछले कई दिनों से झारखंड की राजनीति में खींचा तानी चल रही थी. कई बातों को लेकर राजनीतिक हलचलें बेहद तेज हो गई थी. इस बीच राजनीतिक पंडितों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली. किंतु 26 अगस्त की शाम कोल्हान टाइगर सोरेन की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात ने इन अटकलों की पुष्टि कर दी. कोल्हान टाइगर और अमित शाह की मुलाकात के बाद असम के सीएम हेमंत विस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि सोरेन 30 अगस्त को भाजपा का दामन थामेंगे. मीडिया से बात करते हुए चंपई सोरेन ने भी कहा कि वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. चंपई के बीजेपी में शामिल होने की खबरे सामने आने के बाद ही बीजेपी में उठापटक शुरू हो गई है. बाबूलाल मरांडी भी चंपई के बीजेपी में शामिल होने से नाराज बताए जा रहे हैं. झारखंड में बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा इसपर भी संशय बना हुआ है. क्योंकि चंपई के बीजेपी में शामिल होने से पहले ही बीजेपी में कई बड़े कद्दावर नेता है जो सीएम का फेस भी है. जिनमें पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, निशिकांत दुबे शामिल है. वहीं डिप्टी सीएम के तौर पर भी कई नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें सुदेश महतो, सीता सोरेन, धर्मेंद्र तिवारी, सरयू राय, गीता कोड़ा, आशा लकड़ा, अमर कुमार बाउरी, समीर उरांव. जिसको लेकर जेएमएम ने बीजेपी पर तंज कसा है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है बीजेपी की आगामी चुनावों की रणनीति तय, पर्ची से निकलेगा सीएम का नाम, लेकिन डिप्टी सीएम के आठ नाम तय. सबका साथ सबका विकास.