रांची: झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान गुंजन सिंह ने मेडिकल कैंप लगाने एवं ग्रीन राशन कार्ड में महिला सदस्यों का नाम जोड़ने से संबंधित ज्ञापन सौंपी।गुंजन सिंह ने मुलाकात के दौरान मंत्री से ज्ञापन के माध्यम से आगामी 20 अगस्त 2024 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जंयती पर हर जिलों मे निःशुल्क हेल्थ कैंप स्वास्थ विभाग द्वारा लगाने की मांग की है। इसके साथ ही झारखंड में जितने ग्रीन कार्ड अवंटित हैं, उसमें अधिकतम महिलाओं व अन्य सदस्यों का नाम नहीं जोड़ा है, इसे जल्द से जल्द महिला सदस्यों को जोड़ा जाए ताकि मुख्यमंत्री मंइयां योजना का लाभ राज्य की महिलाओं को अधिक से अधिक मिल सके। विदित हो की 2022 से हीं केंद्र सरकार नये राशन कार्ड व जोड़ने का काम बंद कर दिया है जिससे काफी परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सूना तथा आश्वस्त किया कि जल्द ही आपकी मांगों पर कार्रवाई की जाएगी।
