'ये तो अभी झांकी है….' झारखंड में गरजे योगी, कहा- झारखंड से होगा अब माफियाओं का सफाया

‘ये तो अभी झांकी है….’ झारखंड में गरजे योगी, कहा- झारखंड से होगा अब माफियाओं का सफाया

झारखंड
Share Now

चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी नेता डॉ. नीरा यादव के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके भाषण में राम मंदिर का जिक्र रहा. तो बीजेपी के मैनिफेस्टो का भी आदित्यनाथ ने जिक्र करते हुए झारखंड की गठबंधन की सरकार पर हमला बोला.

यूपी सीएम ने जनता को छठ की बधाई देते हुए संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा हरियाणा के विधानसभा चुनाव का परिणाम सभी ने देखा होगा. पहले सब क्या बोलते थे, की हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी. लेकिन जब परिणाम आया तो अकेले दम पर बीजेपी जीती और कांग्रेस धाराशायी हो गई. जब मीडिया वालों ने वहां की जनता से बात की युवाओं ने कहा कि विकास, सुरक्षा, सुव्यवस्था के लिए बीजेपी जरूरी है.

कोडरमा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा झारखंड कोडरमा प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है. बिरसा मुंडा की पावन धरा है यह. शहिदों की पावन धरती है कोडरमा. जहां से देश की आजादी की लड़ाई में कोडरमा से कई योद्धाओं ने योगदान दिया. लेकिन आज क्या हो रहा है यहां. एक आलमगीर आलम ने देश लूटा और दूसरा झारखंड को लूट रहा है. उसके घरों से नोटों की गड्डियां निकली है. इसी लिए मैं कहने को आया हूं ये चुनाव उसी विकास के नाम पर जिन लोगों ने आपको छला है उसको जवाब देने का अवसर है. बीजेपी जहां भी है वहां विकास का मॉडल दिया. विरासत का सम्मान किया. 1947 में देश आजाद हुआ था. कांग्रेस को देश की जनता ने शासन करने का अवसर दिया. लंबे समय तक शासन किया. क्या कभी किसी ने गरीबों के लिए ईमानदारी से योजना चलाई, नहीं न. मोदी जी 2014 में पीएम बने तो मीडिया ने पूछा कि पीएम बनने के बाद काम क्या होगा. मोदी ने कहा था सबका साथ सबका विकास. जाति, मजहब के आधार पर नहीं क्षेत्र भाषा के आधार पर नहीं, बल्कि सबका विकास होगा. गरीब, नौजवान, महिलाएं सबका विकास होगा.

कांग्रेस की सरकार में चीन देश में घुसता था लेकिन आज चीन की सेनाएं पीछे हट रही है और भारत की सेना गस्त कर रही है. पाकिस्तान तो अब भारत का नाम सुनकर कांपने लगता है. जब कहीं सुनवाई नहीं होती तो यूएन में जाकर पाकिस्तान कहता है मेरी जान बचाओं भारत कभी भी हमला कर सकता है. सरकार ऐसी होनी चाहिए की दुश्मन दहल जाए.

मोदी ने 370 हटाया. कांग्रेस ने गरीबो को मरने के लिए छोड़ दिया था. उन्हें जब भी मौका मिला सबको मरने के लिए छोड़ दिया. प्राकृतिक संसाधनों को लूट मचाने के लिए छोड़ दिया. अभ्रक के खाद्दानों के लिए यहां जाना जाता है. प्रकृति की गोद में झारखंड मौजूद है. लेकिन गरीबों को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिलता, और बालू माफिया, भू माफिया, शराब माफिया सीना तान कर चल रही है. लेकिन इसका इलाज सिर्फ भाजपा कर सकती है. 2017 के पहले यूपी में माफिया सीना तान कर चलते थे उनके लिए गरीब, नौजवान, बेटी बहन का सम्मान नहीं था लेकिन जब यूपी में बुलडोजर चलना शुरू हुआ. भू माफिया यूपी के धरती को छोड़ चुकी है. कुछ जेल चले गए तो कुछ राम नाम सत्य हो चुके हैं. अब माफिया यूपी से गायब हो गया है ऐसे गायब हो गया है जैसे गदधा के सिंग गायब हो गया है. बीजेपी की सरकार लाइए गरीब को सम्मान मिलेगा. जिसके पास मकान नहीं, आयुष्मान नहीं, राशन नहीं सबको मिलेगा. देश में कांग्रेस के साथ और बीजेपी दोनों ने गारंटी दी है. लेकिन दोनों की गारंटी में अंतर है मोदी की गारंटी है हर गरीब को मकान, युवाओं को रोजगार, किसान के सम्मान का, बहन बेटी की सुरक्षा का गारंटी है. सभी घरों में गैस, गोगो दीदी योजना, हर महीने 11 तारीख को 2100 रुपए. 21 लाख परिवारों को पक्का घर, घर निर्माण को मिलेगा मुफ्त बालू ये मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी पूरी होती है. बालू माफिया का सफाया करेंगे. बेरोजगारी भत्ता, सरकारी नौकरी पहले कैबिनेट में फैसला होगा. नौकरी का पिटारा खुलेगा. पांच साल में 5 लाख रोजगार. बीजेपी देश की सुरक्षा, स्वाभिमन, युवाओं के रोजगार की गारंटी, महिलाओं के लिए सम्मान और स्वावलंबन की गारंटी, विकास की समन्वय की गारंटी, इसके साथ ही आपलोगों को अयोध्या ले जाने की गारंटी मोदी की गारंटी है.

कांग्रेस के राज्य में लोगों ने अयोध्या में बिजली भी नहीं दी, सिंगल रोड थी, गंदगी, अराजगता थी. राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस ने रोड़े अटकाएं. लेकिन मोदी की सरकार में 500 साल बाद अयोध्या में दीपोत्सव हुआ. प्रभू राम अपने धाम में विराजमान हुए. भारतवासी के लिए इससे ज्यादा सम्मान की बात क्या हो सकती है. अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है. महर्षि के नाम पर वहां भोजनालय बन रहा है. सबको शुद्ध भोजन माता शबरी के नाम पर है. सुशासन का बेहतर समन्वय कैसे हो ये भाजपा ही कर सकती है. हरियाणा का मॉडल लागू होगा. माफियाओं, गुंडा को बढ़ाने वाली राजद, कांग्रेस, जेएएम सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा है वर्तमान को संवारने के लिए जरूरी है उनकी छुट्टी कर दो. बाकि बात बीजेपी करेगी. जब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद मोदी ने कहा था ये तो शुरूवात है. आप इशारा भी समझे होंगे न. ये शुरूवात है अयोध्या में राम लला की. कृष्ण कहा मानने वाले है वो भी अपने घर वापसी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *