अवैध बालू उत्खनन और उठाव में रंगदारी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर बालू घाट पर एक जेसीबी समेत पांच गाड़ियों में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात छापर घाट से दर्जनों वाहन अवैध रूप से बालू निकाल कर ट्रकों व हाइवा में भर रहे थे. इसी बीच आधा दर्जन बाइक से अपराधी पहुंचे और कर्मियों को मारपीट कर भगा दिया. सभी को भगाने के बाद अपराधियों ने मौके पर मौजूद जेसीबी, हाइवा और तीन टर्बो में आग लगा दी.
