झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन इंडी गठबंधन में सीटों के बंटवारें का पेंच फंसा हुआ है. दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि बचे 11 सीटों पर राजद और लेफ्ट चुनाव लड़ेगी. इसमें राजद के हिस्से 7 सीट आई. जिससे राजद संतुष्ट नहीं है. वो 12-13 सीटों की मांग कर रही है.
इसको लेकर राजद के प्रवक्ता मनोज कुमार झा का बयान सामने आया है. रविवार को अपने बयान में मनोज झा ने कहा कि कुछ फैसलों से फासला है, उस फासले को भी पाट लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा 12-13 सीटों से कम मंजूर नहीं है. राजद की 18-20 सीटों पर मजबूत पकड़ है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा हमारा एकमात्र मकसद भाजपा को हराना है, हम INDIA ब्लॉक को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. झारखंड में यदि हम अकेले भी चुनाव लड़ेंगे तो भीइंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों को सपोर्ट करेंगे.