विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने पूर्व सीएम की कोयला घोटाले मामले में सजा पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. अब मधु कोड़ा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने मधु कोड़ा की याचिका पर सुनवाई करते हुए आवेदन को खारिज कर दिया. बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव ए के बसु और कोड़ा के करीबी सहयोगी विजय जोशी को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लिए एक निचली अदालत ने तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी.