कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर डॉक्टरों में गुस्सा है. घटना के विरोध में रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है. जूनियर डॉक्टरों ने आज कार्य बहिष्कार किया है. इसके चलते सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. जूनियर डॉक्टरों ने भी खुद को रूटीन सर्जरी और इनडोर सेवाओं से दूर रखा है. हालांकि, जूनियर डॉक्टर आपातकालीन सेवाओं में हिस्सा ले रहे हैं.
