जामताड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने आज नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने जामताड़ा की जनता से कई वादें किए. सीता सोरेन ने हा जामताड़ा में जो विकास अधूरा रह गया है उसे हम पूरा करेंगे, और इरफान अंसारी के आतंक से जनता को मुक्ति दिलाएंगे. आने वाले दिनों में जामताड़ा विधानसभा का विकास होगा.
सीता सोरेन ने आगे कहा वह यहां की स्थिति से वाकिफ हैं और जनता मुझे सम्मान और प्यार देगी. उन्होंने आगे जब इस सीट से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया तो जनता बहुत उत्साहित दिखीं.