हमारी बिल्ली हमीं को मयाऊँ…मोदी के सवालों का खड़गे का जवाब

हमारी बिल्ली हमीं को मयाऊँ…मोदी के सवालों का खड़गे का जवाब

जन सभा विशेष राजनीति
Share Now

झारखंड में चुनाव को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांडू में चुनावी सभा का संबोधित किया. इस दौरान खड़गे बीजेपी पर हमलावर दिखें. खड़गे ने कहा ये चुनाव आपकी चुनाव है लेकिन जो चुनाव राज्य में हो रहा है इस चुनाव में मोदी साहब, शाह साहब और बहुत मंत्री लोग यहां घूम रहे हैं यहां 81 सीट पर सेंट्रल के मिनिस्टर आसाम से लेकर सबतरह के मिनीस्टर यहां आ रहे है. एक छोटी सी इलेक्शन में इतने से लोग आकर यहां क्या कर रहे हैं मै पूछता हूं पीएम के चुनाव में इतने लोग आए तो मैं मानता लेकिन इस चुनाव में इतने लोग आए है जितने हमारे कैडिडेट्स आकर घर घर फिर रहे हैं. उनका एक हीमकसद है किसी न किसी हालत में झारखंड के राज्य को छिन लेना. अपनी सत्ता बनाना. और एक आदिवाासी सीएम को हटाना. मैं कहूंगा शाह मोदी के अलावा कोई है तुम लोग कभी गठबंधन सरकार की नहीं हटा सकते. सोरेन एक बार फिर सीएम बनेंगे. जनता की सेवा करेंगे. झारखंड में काला सोना है, कोयला का खान है. बहुत से जंगल है जमीन है उसको लूटने के लिए बाहर के लोग आ रहे है. झारखंड का विकास और जल जंगल जमीन की कोई रक्षा करेगा तो जेएमएम कांग्रेस के साथी ही करेंगे. हम गरीबों के दुख दर्द को जानते हैं. एनडीए के लोग गरीबों का खुद को हमदर्द कहते हैं दलित को राष्ट्रपति बनाने की बात कहते हैं. खुद को ओबीसी बताते है और अमीरों का काम करते हैं अडानी, अंबानी का काम करते हैं गरीबो का नेता ओबीसी का नेता खुद को बताते हैं.

देश का 60 प्रतिशत दौलत पांच लोगों के पास

इस देश में 5 प्रतिशत अमीर लोगों के बाद 60 प्रतिशत दौलत है देश का. आप खाने तो दे रहे अमीरों को. आपने अमीर दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया. और गरीबों की भलाई की बात करते हैं ये कैसे होगा. गरीबों ने जो लोन लिया, मजदूरों का, कारोबारी का लोन माफ नहीं कर सकते हैं. लेकिन अमीरों का माफ किया जाता है. मोदी जी कहते हैं कि भाईयों बहनों मैंने बहुत काम किया. कांग्रेस ने देश को लूटा. लेकिन कांग्रेस नहीं होते तो पब्लिक सेक्टर नहीं होता. आईआईटी नहीं होता. इतने बड़े बड़े कारखाने नहीं होता. ये हमारी देन है तुमने क्या किया. दो ही लोग आपकी आंखों के सामने है जनता आपको नहीं दिखती.

गरीबों से हमदर्दी दिखाते हैं मोदी जी

मोदी जी तुमको गरीबों से इतनी हमदर्दी है. कर्नाटक के बारे में कहा कि दिवालिया हो रहा है खड़गे ने भी माना की कर्नाटक दिवालिया हो गया है. लेकिन मैंने ऐसे नहीं कहा मैंने कहा गारंटी निभाउंगा, जो किया है. 2024-25 में कर्नाटक में गरीबों के मदद करने की स्कीम को 92 हजार करोड़ रुपए हमारे द्वारा दिए गए. 24 हजार करोड़ खर्च हो गए है वहां अक्टूबर तक. वहां पर ग्रह ज्योति योजना है 200 यूनिट फ्री बिजली है. शक्ति स्किम में भी पैसे खर्च किए. ग्रह लक्ष्मी हर महिलाओं को 2000 महिना दिया जाता है और मोदी जी कहते हैं दिवालिया हो गया. मोदी को झूठ बोलने की आदत है 15 लाख देने का वादा किया लेकिन क्या किया. किसी को दिया. मेरे को बोलते है मैं झूठ बोलता हूं और खुद झूठ बोलते हैं. नोटबंदी हो गई तो काला धन खत्म हो जाएगा. क्रप्शन खत्म हो जाएगा. नहीं हुआ तो सुली पर चढ़ा देना. किसने बोला मोदी ने.

घुसपैठियों पर सवाल क्यों?

हमने पांच गारंटी दी है उसे करके दिखाए. हमारे सीएम भी बैकवॉर्ड कम्यूनिटी का है यहां रोटी, बेटी, माटी इनकी हिफाजत करना है इनको आज लोग धकेलते धकेलते अंदर आ रहे है तुम क्या कर रहे हो. पीएम हो, होम मिनिस्टर तुम्हारा है, राज्य तुम्हारा है, पीएम तुम हो, आसाम का सीएम तुम्हारा है रोज आकर यहां फिरता रहता है जितना यहां पैसा लगाया है उतना आसाम में लगाता तो झारखंड के लोग जो आसाम में फंसे है उसपर लगाता तो देश की भलाई होती.
वहां शेड्यूल कास्ट के लिए कुछ नहीं किया. यहां भाषण दे रहे है. हमारा नकल कर रहे हैं हमने काम किया. लाडली बहना, हर जगह पीएम बहनों के नाम से हमारा नकल कर रहे हैं. हम झूठ बोलने वाले होते तो देश की प्रगति नहीं होती. नेहरू, कांग्रेस को गाली देने से कुछ न होता. कुछ करना है तो शेड्यूल कास्ट, दलित, आदिवासी के बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं दे रहा वो दो. लोगों को बुलाकर मीटिंग करते हैं लेकिन 1 लाख 36 हजार करोड़ झारखंड का पैसा लौटा दो. पैसा आ गया तो हम अपने वादे को डबल कर देंगे. हमारी बिल्ली हमको मेआउ. हमारा पैसा लेकर हमको डरा रही है. तुम्हारे पास जो पैसे है ओ अमीरों के पास जा रहे है. बुलेट ट्रेन अमीरों के लिए है. यहां घुसपैठियों का कब्जा हो जाएगा तो आप चुप क्यों बैठे. आपके पास गवर्मेंट है 10 साल हुकूमत रहते हुए हमको डरा रहे हैं आप क्या कर रहे हैं सो रहे हैं गद्दी मिली है तो. ये हमको बोलना चाहिए घुसपैठी आकर हमको डरा रहे है. सरकार में रहते हुए आप जनता का हिफाजत नहीं कर सकते तो उतरो हम हुकूमत कर के दिखाएंगे. हम जो करते हैं जो बोलते है. वो लोग झूठ कहते हैं.

मैं मोदी को कहता हूं आप झूठों के सरदार है मोदी जी. बोलना चलना और कोई काम नहीं. भाईयो बहनों सुनिए. 10 साल से सुन रहे हैं कितना सुने. अब नहीं गठबंधन की बात सुनों. झूठ बोलकर हुकूमत में आते है और लोगों को लूटते है. उनका कुछ ओरिजनल नहीं है हमारी कॉपी करते हैं. तुम्हारे वादो का कद भी तुम्हारे जैसा है, कभी भी नाप के देखो तो कम निकलता है. इतना झूठ, असत्य बोलते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *