पटना के कृष्णापुरी इलाके की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है. लड़की की उम्र अभी महज 13 वर्ष है. परिजनों के मुताबिक वो एक रोहन नाम के लड़के से बात करती थी. उसी के झांसे में आकर उससे मिलने पटना जंक्शन गई थी. रोहन और लड़की के बीच पहले से टेलीफोनिक बातचीत होती थी. परिजन इस बात को जानते थे, लेकिन वो रोहन की बातों में इस कदर मशगूल हो गई थी कि परिजनों की हर एक बात उसे नागवार गुजरती थी. मना करने के बावजूद भी चोरी चुपके उससे मिलने अप्रैल महीने की 29 तारीख को रेंट के घर से निकली थी. लेकिन लौटकर उस दिन घर नहीं आई. उसके बाद 3 महीने तक गायब रही.
नहीं मिलने आया रोहन
लड़की जिस रोहन नाम के लड़के से मिलने निकली थी, वो तो नहीं आया. लेकिन इसी बीच पटना जंक्शन के आस पास अकेली घूम रही लड़की पर राहुल नाम के शख्स की नजर पड़ी और उसने रास्ते से ही उसे अपने जाल में फंसा लिया. पहले लड़की से दोस्ती की. नजदीकी बढ़ाई और बहला फुसलाकर पहले दिन ही उसके साथ रेप किया. रेप करने के बाद राहुल ने उस नाबालिग लड़की को दूर के रिश्तेदार में लगने वाली बहन के राजापुल स्थित घर पर ले गया. वहां भी उसे 3-4 दिन रखा. बहन जब अपने घर से जाने के लिए बोल दी तो राजापुल के इलाके में ही रेंट पर रूम ले लिया. इस दौरान रिश्तेदार में लगने वाली आरोपी की बहन ने बंद कमरे में जबरन दोनों की शादी भी करा दी.
जबरन करते रहा 3 महीने तक रेप
लड़की की बड़ी बहन ने बताया कि 3 महीने तक उसकी बहन के साथ जबरन राहुल रेप करता रहा. रूम पर डराकर रखता था. नशे में मारपीट भी करता था. उसके दोस्त भी रूम पर आते थे. साथ में सब बैठकर नशा करते थे. बहन से राहुल कहता था कि तुम्हें सिर्फ मैं अपनी जरूरत पूरी करने के लिए लाया हूं. मेरी जरूरत पूरी करो . वो अपनी हवस पूरी करता था और बहन के ऊपर दूसरे काम के लिए दबाव बनाता था .
पत्नी को सूचना मिलने के बाद हुआ भंडाफोड़
इसी बीच राहुल की पत्नी को भनक लगी कि उसका पति किसी दूसरी लड़की के साथ राजापुल में रह रहा है. जिसके बाद वो अपने माइके इस्लामपुर नालंदा से पटना आई और हंगामा करने लगी. पति, पत्नी के बीच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ . पत्नी पति को लेकर जबरन अपने साथ चली गई.
लड़की को मिला मौका
राहुल के जाने के बाद नाबालिग लड़की को मौका मिल गया. वो बाहर निकली. जहां रहती थी, वो जगह उसे जानी पहचानी लगी. धीरे धीरे बाहर निकलते निकलते पास के मंदिर से प्रसाद खाकर लगभग 7 से 8 दिन रही. इसी बीच बड़ी बहन की सहेली ने इसके राजापुल इलाके में होने की बात उसे बताई. पुलिस की मदद से खोजबीन करते हुए बताई गई जगह से बच्ची को बचा लिया गया.
सुसाइड करने जा रही थी बच्ची
नाबालिग बच्ची के गार्ड पिता ने बताया कि रोहन के नहीं मिलने से वो नाराज होकर सुसाइड करने जा रही थी. इसी बीच उससे राहुल ने पूछताछ की. लड़की से नजदीकी बढ़ाई और अपने झांसे में फंसा लिया. इस तीन महीने के दौरान बच्ची को काफी यातना दी गई. मारपीट की गई. सही से खाने तक भी नहीं दिया गया. मंदिर से प्रसाद खाकर बच्ची लगभग एक सप्ताह तक रही.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस के अनुसार ये पूरा ब्लाइंड केस था. लड़की जिस रोहन नाम के लड़के से बात करती थी, उसके साथ ना जाकर कैसे राहुल नाम के शख्स के साथ चली गई थी, जिसका कभी लड़की से पूर्व में संपर्क ही नहीं था. पुलिस के लिए यह केस काफी चुनौतीपूर्ण रहा. थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि रोहन को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके पास से भी अश्लील बातचीत के साक्ष्य प्राप्त किए गए हैं. अब इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल की गिरफ्तारी हुई है. जो लड़की को ट्रैप किया था. पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर के अनुसंधान किया जा रहा है. आज कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज होगा. इसके अलावा पीएमसीएच में एकबार फिर से मेडिकल जांच होगी.