मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आज जमीयत उलमा, झारखण्ड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मंडल ने उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं उसका समाधान करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया। इस मौके पर मंत्री इरफान अंसारी एवं हफीजुल, विधायक प्रदीप यादव, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू , विधायक कल्पना सोरेन तथा जमीयत उलमा, झारखण्ड के जेनरल सेक्रेटरी मुफ़्ती मोहम्मद शहाबुद्दीन कासिमी, मंजर खान, सैय्यद खालिद उमर, मौलाना ए. कासिमी एवं मौलाना रुस्तम मौजूद रहे।
