रांची: चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद व्यापारिक गतिविधियों में अनावश्यक बाधा न हो, इस हेतु झारखण्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसियेशन (जेसीपीडीए) ने राज्य निर्वाचन आयोग से आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया। जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि देश में आम चुनाव होना पांच साल की एक प्रक्रिया है किंतु व्यापार वर्ष भर चलता है। चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो यह अच्छी बात है पर व्यापार बिना प्रभावित हुए चलता रहे, यह भी चिंतन करना आवश्यक है।
कहा गया कि व्यापार में, शहर के व्यापारी शहर से लेकर गांव, देहात की दुकानों में माल भेजते रहते हैं। समय-समय पर आना-जाना करके माल आपूर्ति के एवज में बकाये पैसे की वसूली भी करते हैं। ऐसे में कई बार बड़ी रकम भी उनके पास जमा हो जाती है। इसी प्रकार तेल, चावल व अन्य सभी सामानों के व्यापारी अपनी गाड़ियों में माल भरकर गांव-गांव बेचते हैं और सामान के पैसे जमा करते हैं। अर्थव्यवस्था को चलाये रखने के लिए यह सब अनिवार्य है जिसे चुनावी अचार संहिता के दौरान कोई रूकावट न हो, इसपर ध्यान दिया जाना अतिआवश्यक है।
जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि अभी होली त्यौहार है, आगे शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है। ऐसे समय माल की खपत बढ़ जाती है। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्र से बहुत से लोग नकद पैसे लेकर शहर में खरीदी करने आते हैं। जिस क्रम में बाजार में, सफर में, पैसे लेकर चलना व्यापारी की विवशता बन जाती है। देश में आम चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। चुनाव में भ्रष्टाचार ना हो, चुनाव प्रभावित न हो, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग का दिशा-निर्देश बेहद सकारात्मक कदम है। चुनाव आयोग को यह भी ध्यान देना चाहिए कि अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए व्यापारियों को नकद लेकर चलना अनिवार्य है, तो दूसरी तरफ पैसे का चुनाव में दुरुपयोग ना हो यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है।
आवश्यक है कि व्यापार को बिना प्रभावित किये और व्यापारी को अनावश्यक परेशानी से बचाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक निर्देश दिये जायें। यदि नगदी ले जानेवाले के पास पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज हैं तब उनका माल जब्त नहीं किया जाय बल्कि उसके दस्तावेज रखकर बाद में वेरिफिकेशन कराया जाय। माल जब्त कर लेने से, पैसा जब्त कर लेने से, व्यापार बाधित होता है। साथ ही उन्होंने जेसीपीडीए के सभी सदस्यों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की।
