झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. वोटिंग में कुछ दिन ही बाकी है. इस बीच बीजेपी लगातार घुसपैठियों को लेकर हेमंत सोरेन पर हमलावर है. बीजेपी के सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने सोमवार को घुसपैठियों की लंका में आग लगाने की बात कही थी. हिमंत बिस्वा सरमा ने कल मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जिस तरह हनुमान जी ने लंका में आग लगाई थी वैसे ही घुसपैठियों के खिलाफ आग लगानी है जिसपर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा हिमंता विस्वा सरमा ने हनुमान जी का अपमान किया है.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उन्हें खुद की तुलना हनुमान जी से नहीं करनी चाहिए. ऐसा बयान उसे शोभा नहीं देता. उन्हें अपनी तुलना भगवान हनुमान से नहीं करनी चाहिए. भाजपा सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है.