हिमंता का हेमंत को चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो यह करके दिखाओ

हिमंता का हेमंत को चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो यह करके दिखाओ

झारखंड
Share Now

झारखंड में विधानसभा चुनाव का कमान असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा संभाल रहे हैं. इस दौरान वो जेएमएम पर हमलावर है तो दूसरी ओर जेएमएम हिमंता को लगातार बाहरी बता रही है. जिसपर हिमंता ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर का नाम लेते हुए कहा अगर मैं बाहरी हूं तो फिर मीर क्या है.

उन्होंने झारखंड सरकार पर एक विशेष समुदाय के लिए रेड कारपेट बिछाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मीर को धक्का देकर बाहर निकालकर दिखाने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जब मीर यहां से चले जाएंगे तो अगले दिन वे भी राज्य छोड़कर चले जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा क्या क्या बात बोलते हो, एक विशेष समुदाय के लोगों को ही यहां ग्रीन कार्ड है क्या. तो गुलाम अहमद मीर को धक्का मारो, अगले दिन मुझे भी धक्का मारो. अगले दिन मैं अपने आप यहाँ से चला जाऊंगा. मीर को आप क्यों नहीं बोलते हो, वह बाहर का है. ये देश आप एक विशेष समुदाय के तुष्टीकरण से नहीं चला सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *