झारखंड में गुरुवार सुबह अपराधियों ने हाईवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिस हाईवा पर गोलियां बरसाई गई उससे अडानी पावर प्लांट में कोयला ढुलाई का काम होता था घटना गुरुवार सुबह 4 बजे बसिया रेलवे ब्रिज के निकट साईं कृपा कैंप के पास की है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया.
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लातेहार के बालूमाथ में मगध से अडानी पावर प्लांट का कोयला ढुलाई कर रहे इसी दौरान अपराधियों ने हाईवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है घटना की जिम्मेदारी मयंक सिंह गिरोह ने लिया है. वहीं इस घटना के बाद से हाईवा चालको में डर का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत पुलिस के अन्य अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए है.