नामकोम में भंडारा के साथ हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का हुआ समापन

धर्म अध्यात्म
Share Now

रांची: नामकोम प्रखंड के लालखटंगा पंचायत के लालखटंगा गांव में नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर को लेकर आयोजित श्री श्री 1008 तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुक्रवार को समापन हो गया.

समापन के पूर्व वेदी पूजन, प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा, हवन, कुंवारी कन्या भोजन, ब्राह्मण भोजन और भंडारा का आयोजन किया गया.

महाराष्ट्र के नागपुर से चलकर आए मुकेश शास्त्री, कृष्णा पांडेय, उदय पांडेय , सदानंद पांडेय, तुनी पांडेय और शंकर पांडेय के द्वारा महायज्ञ संपन्न कराया गया।

महायज्ञ के आयोजन से तीन दिनों तक गांव का माहौल भक्तिमय हो गया था।

मंदिर निर्माण से जुड़े राजेंद्र ठाकुर, रितेश उरांव, सुरेश नायक ने बताया गया कि लालखटंगा पंचायत अंतर्गत लालखटंगा गांव में स्वर्गीय विजय नायक ने मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया था. लेकिन एक सड़क दुर्घटना में उसका मृत्यु हो गया.

उसके बाद गांव वालों और सामाजिक व्यक्तियों के सहयोग से लाखों रुपये खर्च कर संकट मोचन हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया.

महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के रितेश उरांव, राजेंद्र ठाकुर, सुरेश नायक, विक्की नायक, उमेश नायक, संजू ठाकुर, पंकज नायक, रवि महली,  गुड़िया कुमारी, सुषमा देवी, निशा देवी, सुषमा कुमारी, आरती देवी,मुकेश शास्त्री, कृष्णा पांडेय, उदय पांडेय , सदानंद पांडेय, तुनी पांडेय और शंकर पांडेय, मुन्ना टोप्पो, राजेश टोप्पो, आदि का सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *