गुरुवार को झारखंड के आदित्यपुर में प्रशासन का बुलडोजर चला. मुख्य सड़क और सर्विस लेन का अतिक्रमण कर बनायी गई अस्थायी दुकानों पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया. इस दौरान करीब सुबह 11 बजे 150 फुटपाथी दुकानों को हटा दिया. दोपहर दो बजे मुख्य मार्ग के फुटपाथ और सर्विस लेन में बुलडोजर चलाकर पक्के और अस्थायी निर्माणों को ध्वस्थ किया गया.
बुलडोजर चलाने से पहले नगर निगम प्रशासन ने खरकई पुल से आकाशवाणई चौक, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर थाना रोड, इमली चौक, एस टाइप चौक एवं निगम जाने वाले रस्ते एश टाइप में मुख्य सड़क एवं सर्विस मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की चेतावनी दी थी.