न्यूनतम मजदूरी की दरों का निर्धारण अव्यवहारिक: चैंबर

कारोबार झारखंड रांची
Share Now

झारखंड चैंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

रांची: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को चैंबर भवन में अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कहा गया कि जब मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी की दर 280 रू0 है तब हमें क्यों 450 रू0 भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है? चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने अक्टूबर माह में ही विभाग को अपनी आपत्ति और सुझाव देते हुए यह सुझाया था कि पूर्व की दर से अधिकतम 5 फीसदी वृद्धि ही की जाय किंतु आश्चर्यजनक है कि हमारे प्रतिवेदन पर बिना विचार किये या वार्ता किये, नई दर को अव्यवहारिक रूप से प्रभावी कर दिया गया है, जो हमें मंजूर नहीं है।

कार्यसमिति की बैठक में सदस्यों ने श्रम विभाग के इस निर्णय पर कडी नाराजगी जताई और कहा कि नई दर के प्रभावी होने से एक फैक्ट्री पर सालाना 1 करोड रू0 का अतिरिक्त बोझ पडेगा, जो अनुचित है। व्यापारियों और उद्यमियों की समस्या को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि जल्द ही विभागीय सचिव से मिलकर, नई दरों पर पुनर्विचार का आग्रह किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर जिला स्तर के सभी चैंबर ऑफ कॉमर्स और औद्योगिक संगठनों से भी वार्ता की जायेगी।

रांची शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में वाहनों की गति सीमा 20 कि.मी. निर्धारित किये जाने से होनेवाली समस्या पर भी वार्ता की गई और इसे अव्यवहारिक बताया गया। यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही ट्रॉफिक एसपी से मिलकर, इस निर्णय में संशोधन का आग्रह किया जायेगा। जेबीवीएनएल द्वारा इंडस्ट्रियल रेट में वृद्धि किये जाने से होनेवाली परेशानी पर भी सदस्यों द्वारा चिंता जताई गई। कहा गया कि यह अतिरिक्त बोझ उद्योगों को प्रोत्साहन देने के योग्य नहीं है। लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के आग्रह पर चैंबर अध्यक्ष ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन की आकर्षक योजना से अधिकाधिक किसानों और व्यापारियों को लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि अप्रैल माह में चैंबर द्वारा लोहरदगा में बागवानी मिशन की योजनाओं पर किसानों के साथ वृहद् स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार के सुझाव पर महासचिव परेश गट्टानी ने जल्द ही कृषि निदेशक और कृषि सचिव की उपस्थिति में कृषि विभाग की योजनाओं पर भी कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। साथ ही उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की सफलता के लिए सभी स्टॉलधारियों और शहरवासियों के प्रति आभार जताया। अहारी उप समिति के चेयरमेन आनंद कोठारी ने अवगत कराया कि किसान, एफपीओ, एफपीसी द्वारा निर्मित और उत्पादित खाद्य उत्पादों के प्रचार और बिक्री के लिए चैंबर भवन में आगामी 6 और 7 अप्रैल को दो दिवसीय प्रदर्शनी की जायेगी।

बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य अनिल अग्रवाल, नवजोत अलंग, राम बांगड, रोहित पोद्दार, सुनिल केडिया, शषांक भारद्वाज, मुकेश पांडे, जेपी शर्मा, महेंद्र जैन, राजीव चौधरी, कार्तिक प्रभात, तुलसी पटेल, आनंद जालान, सुशील चौधरी, अंकिता वर्मा, कुणाल विजयवर्गीय, एसके अग्रवाल, एसपी सिंह, रितेष कुमार, राजेश महतो समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *