झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अजय कुमार ने उड़ीसा के राज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उड़ीसा में लोग तूफान की वजह से घर छोड़ने को मजबूर है और झारखंड में रघुवर दास ने अपनी बहु और जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी उम्मीदवार पूर्णिमा दास साहू के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं बूथ कमेटी की बैठक में भाग ले रहे हैं और पैसे बांट रहे हैं.
डॉ. अजय कमार ने रघुवर दास के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और कार्रवाई की मांग की है. अजय कुमार ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि अजय आलोक ने चुनाव आयोग को लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उड़ीसा में तूफान की वजह से 10 लाख लोगों ने अपना घर खाली कर दिया है और रघुवर दास अपनी बहू के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों में पैसे बांट रहे हैं. अजय आलोक ने कहा कि उन्हें अगर चुनाव लड़ना है तो पहले उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और फिर चुनाव लड़ना चाहिए.