रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपना नया लोगो और टैगलाइन जारी किया है। यह लोगो कंपनी कोयला उत्पादन के साथ साथ “सस्टेनेबल माइनिंग”को प्रदर्शित कर रहा है। कंपनी का आधिकारिक टैगलाइन”fuelling Sustainable Growth” होगा।
यह लोगो कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस & पब्लिक रिलेशंस डिपार्टमेंट द्वारा इनहाउस डिजाइन किया गया है। विभागाध्यक्ष (सीसी & पीआर) आलोक कुमार ने बताया कि आज से सभी आधिकारिक कार्यों के लिए यह लोगों प्रयोग में लाया जाएगा।
ज्ञात हो कि पिछले वित्तीय वर्ष में सीसीएल ने कीर्तिमान रचते हुए रिकॉर्ड 86.1 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया था। कंपनी ने अपने निर्धारित लक्ष्य 84 मिलियन टन को पार करते हुए देश के ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
