झारखंड में 10 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आजसू मात्र एक सीट पर सिमट गई. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अपनी सीट भी हार गए. उनकी पार्टी के एकमात्र नेता निर्मल महतो मांडू से जीतने में कामयाब रहे. लेकिन अब उनको लेकर खबर आ रही है कि वह इस पद से इस्तीफा देना चाहते है. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
‘सुदेश जैसा कोई नहीं‘
वायरल वीडियो में आजसू नेता निर्मल महतो सीट छोड़ने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो में मांडू से विधायक निर्वाचित हुए आजसू नेता निर्मल महतो ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी और भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सुदेश महतो मांडू से चुनाव लड़े.उनके जैसी शख्सीयत की झारखंड विधानसभा को जरूरत है विधानसभा में सुदेश महतो जिस तरह से सवाल उठाते हैं, वैसा कोई दूसरा नेता नहीं करता.
‘सुदेश लड़ेंगे मांडू से चुनाव!‘
निर्मल महतो ने कहा कि वह स्वेच्छा से सुदेश महतो के लिए यह सीट छोड़ने को तैयार हैं. इसके लिए वह जल्द ही सुदेश महतो से मुलाकात करेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि वे मांडू से विधानसभा का चुनाव लड़ें. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी अपील की कि वे सुदेश महतो को मांडू विधानसभा से जिताकर झारखंड विधानसभा में भेजें.