झारखंड कैडर के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को डीजीपी नियुक्त किया गया है. उन्हें तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से चुना गया, जिनके नामों की सिफारिश राज्य सरकार ने की थी. सिंह 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं.
पिछले चुनाव में चुनाव-संबंधी कदाचार में संलिप्तता के आरोपों के कारण आयोग ने कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को शनिवार को पद से हटा दिया. जिसके बाद राज्य सरकार ने तीन नय नाम भेजा.