झारखंड में गरजेंगे आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह, मल्लिकार्जुन भी करेंगे सभा

झारखंड में गरजेंगे आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह, मल्लिकार्जुन भी करेंगे सभा

राजनीति
Share Now

विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई है. स्टार प्रचारकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ आज चुनावी सभा को संबोधित करने झारखंड आ रहे हैं. वे झारखंड में तीन सभा को संबोधित करेंगे. पहली सभी कोडरमा में होगी. जहांव वह बीजेपी की उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में वोट मांगेंगे. तो दूसरी सभा बड़कागांव में होगी जहां भाजपा के रोशन लाल चौधरी के लिए सभा करेंगे. तो तीसरा जनसभा जमशेदपुर में होगा जहां वह जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिया दास साहू, जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय, पोटका से मीरा मुंडा और जुगसलाई से रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगेंगे. यहां दोपहर दो बजे जनसभा होगी. भाजपा के दूसरे स्टार प्रचारक देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी झारखंड के रांची के रातू में जनसभा करेंगे.

मांडू में खड़गे की सभा

वहीं पहले चरण के प्रचार के लिए एनडीए के भी स्टार प्रचारक आज झारखंड आएंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मांडू और कांके विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे. पहले खड़गे मांडू उसके बाद रांची में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *