नामकूम में 5,51,99,700 रुपये की लागत से किया जाएगा 5 किलोमीटर सड़क निर्माण
विधायक राजेश कच्छप ने किया शिलान्यास
रांची/नामकुम :- झारखण्ड सरकार से स्वीकृत योजना नामकुम प्रखण्ड के हुड़वा पंचायत में पंचायत भवन भण्डार टोली से दो सिमाना एवं राईटोली भाया हुड़वा रिची पहाड़ तक (5.175 कि.मी.) (कुल लागत 5,51,99,700/- रुपये) पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास *खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया.
मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हमने चुनाव में ग्रामीणों से यह वादा किया था कि विधायक बनने के बाद हर हाल में इस रोड को बनाने का काम करूँगा.
ग्रामीण हर बार आंदोलन कर रोड नहीं तो वोट नहीं की नारा लगाते थे. आज विधायक राजेश कच्छप ने ग्रामीणों की मांगों को पूरा किया. रोड बनने से ग्रामीण काफी खुश दिखें। मौक़े पर उपस्थित ग्रामीणों का कहना था की विधायक राजेश कच्छप हमलोगों के लिए भगवान है.
ज्ञात हो कि 35 वर्ष बाद खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर स्वीकृत होकर इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
चुनाव के समय सभी पार्टी के उम्मीदवार वोट माँगने आते थे और इस रोड को बनाने की आश्वासन देते थे लेकिन आज तक किसी ने ईमानदारी पूर्वक सड़क बनाने की पहल नहीं की.
2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजेश कच्छप ने वादा किया था कि अगर आपलोगों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और विधायक बनता हूँ तो किसी भी हाल में इस सड़क का निर्माण करूँगा जिस वादा को आज पूरा करके दिखाया.
मौके पर नामकूम प्रखंड प्रमुख- आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य-रीता होरो, मुखिया-शिवचरण कच्छप, पंचायत समिति सदस्य- कल्याण लिण्डा, डूँगरी मुखिया- जीता कच्छप, पस मंगरा कच्छप, सतीश पंडा, विधायक प्रतिनिधि, चम्पा टोप्पो ग्राम प्रधान, करण मुण्डा, पंचायत समिति सदस्य, अन्ना ज्योति होरो, उप मुखिया, माधो कच्छप, सुनील उरांव, प्रदीप तिर्की, चमरा भोगता, पालहो देवी, सुचिता टोप्पो, संजू टोपनो, माईकल लिण्डा, भीम पहान, सिरका पहान, सोमरा पहान, मंजू लिण्डा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।