मेला घूमने आई महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है मामला पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ काशीला गांव में काली पूजा के अवसर पर मेला घूमने गई थी. इसी दौरान मेला में घूमने आए तीन युवक उसे जबरन उठा ले गए. जहां उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस दौरान महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर ले में घूम रहे अन्य लोगों ने जाकर महिला के साथ छेड़खानी करते हुए दो युवक को पकड़ कर बंधक बना लिया. काशीला गांव के विकास तुरी एवं कालिदासपुर गांव के दिलीप भंडारी. जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
दोनों युवक के बंधक बनाए जाने की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस पहुंची और दोनों युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाना लाई. आरोपी युवकों के खिलाफ महिला ने थाने में आवेदन दिया.महिला के आवेदन पर तीनों के खिलाफ कांड संख्या 241/24 दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर विकाश तुरी, धनंजय ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर मामले को लेकर थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.