चंपाई के बगैर हेमंत का 'मिशन कोल्हान', जीत के लिए बनाई रणनीति

चंपाई के बगैर हेमंत का ‘मिशन कोल्हान’, जीत के लिए बनाई रणनीति

जन सभा विशेष झारखंड राजनीति
Share Now

झारखंड विधानसभा चुनाव में कोल्हान प्रमंडल सबसे ज्यादा चर्चा में है. यहां की अधिकतम सीट पर झारखंड आंदोलन के समय से ही झामुमो का कब्जा रहा है. कोल्हान की 14 सीटों में 11 पर अब भी झामुमो का कब्जा है . यहां की जमशेदपुर जैसी भाजपा की मजबूत सीट पर भी 2019 के चुनाव में सरयू राय ने कब्जा कर लिया. अब यहां भाजपा के एक भी विधायक नहीं है. भाजपा यहां की सीटों पर सेंधमारी करने की कोशिश में जुटी हुई है. ऑपरेशन लोटस के तहत झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए है. पूर्व सीएम और झारखंड के टाइगर चंपाई का कोल्हान में मजबूत पकड़ है. चंपाई के झामुमो छोड़ने के बाद कहा जा रहा है कि कोल्हान में जेएमएम की पकड़ ढ़ीली पड़ गई है. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने तैयारियां शुरू कर दी है. हेमंत सोरेन कोल्हान की कोई सीट भाजपा के पाले में जाने नहीं देना चाहते है इसको लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं

शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सरायकेला-खरसांवा जिला की विस्तारित बैठक की अध्यक्षता की. आयोजित की. इस बैठक में कोल्हान प्रमंडल की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारी दी. उन्होंने कहा गठबंधन की सरकार जरूरतमंद, आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, दलिेत, अल्पसंख्यक से लेकर युवा और किसान वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है. कार्यकर्ता इस योजना को गांव के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बागी होने पर नाराजगी जताई और विधानसभा चुनाव में झामुमो को जीत दिलाने का संकल्प दोहराया. कार्यकर्ताओं ने चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं ने गुस्से जताते हुए कहा की संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं हो सकता है.

कोल्हान को साधने के लिए संकल्प यात्रा निकालेगी भाजपा

वहीं दूसरी ओर कोल्हान की 14 सीटों पर जीत के लिए बीजेपी भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसको लेकर कार्यकर्ताओं को कई टास्क भी दिए है उन्होंने कहा कि इसबर भाजपा का लक्ष्य कोल्हान की सभी सीटों पर जीत हासिल करना है.
इसको लेकर भाजपा छह प्रमंडलों में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालेगी. संकल्प यात्रा 20 या 21 सितंबर को निकाली जायेगी. संकल्प यात्रा के लिए कोल्हान में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और मझगांव के पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई को प्रभारी बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *