
चतरा: अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री चमरा लिंडा ने एक दिवसीय दौरे पर टंडवा पहुँचे।
जहां कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों ने फूल माला ओर गुलदस्ता देखकर स्वागत विशेष रूप में सिमरिया विधानसभा के विधायक उज्जवल दास उपस्थित थे टंडवा टाउन हॉल में आयोजित बैठक में मुख अतिथि रूप में शामिल होकर एससी एसटी समाज को संबोधित किया।

मंत्री ने अपने संबोधन में समाज के लोगों को एकता सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विस्तार से बताया। मंत्री चमरा लिंडा ने विशेष रूप से प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना की योजनाओं के बारे में बताया। मंत्री ने बताया एससी एसटी कोटे से विदेश पढ़ाई करने के लिए पांच सेट थे।

जिसमें चार ही सीटों पर आवेदन आया। योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों से जागरूक करने की अपील की लोगों को जागरुक करने की अपील की।
वही सभा में कई स्थानीय लोगों सीसीएल एनटीपीसी द्वारा दलित शोषित वर्गों के शोषण अत्याचार के विरुद्ध समस्या रखा है। जिसमें मंत्री ने सीसीएल एनटीपीसी के सीएमडी से मिलकर इस मामले में बात कर स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक हक अधिकार दिलाने की बात कही l

मंत्री ने कहा यहां के लोगों के साथ एनटीपीसी सीसीएल मनमानी कर दलितों परिवारों के हक अधिकार के खिलवाड़ करती है तो रांची से दिल्ली सहित आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करने की बात कही है।
मौके पर सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास, विश्वनाथ तिर्की, संतोष नायक जागेश्वर दास,मोहन उरांव ,धनेश्वर गंझू खेमलाल भुइया जितेंद्र भारती, पृथ्वी भैया,, अनिमा कुजूर, विराज रजक सचिन रजक अनिकेत कुमार नायक, गोविंद पासवान, विजय पासवान, दीपक कुमार, भारी संख्या में उपस्थित है
