पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने जेएमएम के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने के साथ ही उनकी जगह कोल्हान के दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन को झामुमो ने उनकी जगह दे दी है. शुक्रवार सुबह 11 बजे रामदास सोरेन चंपई सोरेन की जगह मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसकी पुष्टि रामदास सोरेन ने की है. बता दें कि चंपाई सोरेन के साथ रामदास सोरेन के भी बीजेपी में शामिल होने की खबरें थी लेकिन उन्होंने इस खबरों को सिरे से नकार दिया.
पहली बार मंत्री बनेंगे रामदास
रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा से झामुमो के विधायक हैं. पहली बार रामदास सोरेन 2009 में और दूसरी बार 2019 में विधायक बने. इसके साथ ही वह पूर्वी सिंहभूम से झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भी है. कोल्हान में सोरेन के बाद रामदास सोरेन सबसे वरिष्ठ नेता हैं. आदिवासी समाज के बीच उनकी पैठ है. रामदास सोरेन झारखंड आंदोलन में भी सक्रिय रहे हैं.