टिकट के लिए आपस में भिड़े कांग्रेसी, कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की

टिकट के लिए आपस में भिड़े कांग्रेसी, कार्यकर्ताओं में हुई धक्का-मुक्की

झारखंड
Share Now

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई है. जीत के लिए सारे पैतरें आजमां रही है तो दूसरी ओर पार्टियों के अंदर ही अंतकर्लह शुरू हो गई है इसका उदाहरण धनबाद में देखने को मिला. धनबाद विधानसभआ सीट पर उम्मीदवारी के लिए मयूर झा और अभिजीत राज में तीखी बहस हो गई. वही बाघमारा में भी दावेदारी के लिए पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए रोहित यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान धक्का-मुक्की व हाथापाई तक हुई। दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली। झड़प से कार्यक्रम का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

इतना ही नहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह प्रदेश चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन सुबोधकांत सहाय के भाषण के दौरान करकेंद में माइक का तार नोंच कर उनके भाषण में भी बाधा डालने की कोशिश की. झड़प के दौरान सुबोधकांत सहाय और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण झा ने कार्यकर्ताओं को शांति का पाठ पढ़ाया। नेताओं ने कहा कि अपनी ऊर्जा टिकट लेने के लिए बर्बाद न करें. जनसंपर्क व वोटिंग के दिन के लिए बचा कर रखें. कार्यक्रम में प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह, प्रवीण झा सहित कई कांग्रेसी भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *