पलामू में निर्दलीय प्रत्याशी के जीत का है इतिहास, 2024 में तैयार है 99 उम्मीदवार

पलामू में निर्दलीय प्रत्याशी के जीत का है इतिहास, 2024 में तैयार है 99 उम्मीदवार

राजनीति
Share Now

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन खत्म हो गया है. नामांकन के अंतिम दिन पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 38 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. डालटनगंज, विश्रामपुर, पांकी, छतरपुर और हुसैनाबाद में कुल मिलाकर 99 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया है. पाकि से 17, विश्रामपुर से 21, छतरपुर से 14 और हुसैनाबाद से 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा.

इंदर सिंह नामधारी ने जीता है निर्दलीय चुनाव

पलामू के पांच सीटों की बात करें तो चार सीट पर बीजेपी जबकि एक पर झामुमो का कब्जा है. पलामू में निर्दलीय प्रत्याशियों के जीतने का लंबा इतिहास रहा है. इस सूची में कई नाम शामिल है. इंदर सिंह नामधारी, विदेश सिंह, विनोद सिंह, अवधेश कुमार सिंह का नाम शामिल है. 1972 में हुसैनाबाद विधानसभा सीट से अवधेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की. विश्रामपुर से 1980 में हुए चुनाव में विनोद सिंह ने 1995 में पांकी से निर्दलीय उम्मीदवार संकेटश्वर सिंह उर्फ संतु सिंह ने जीता. वह कांग्रेस के स्थापित नेता थे. लेकिन 1995 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा.

2007 के चुनाव में डाल्टेनगंज विधानसभा उपचुनाव में इंदर सिंह नामधारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की. 2009 के विधानसभा चुनाव में विदेश सिंह( अब स्वर्गीय) ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पांकी विस से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इस बार के चुनाव में पलामू में कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया. हालांकि ये 23 नवंबर को पता चल पाएगा. निर्दलीय ने एक बार फिर परचम लहराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *