झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया. पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है तो कई सीटों पर अब भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होना बाकि है इन सबके बीच लगातार महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली बीजेपी और एनडीए ने झारखंड में भी हर तबके की महिलाओं को टिकट देने में विशेष ख्याल रखा है.
बीजेपी ने 12 तो आजसू ने उतारे दो महिला उम्मीदवार
बात करें भाजपा की त 68 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसमें 12 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. जामताड़ा से सीता सोरेन को, कोडरमा से नीरा यादव, जमुआ से मंजू देवी, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, नीरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, पोटका से मीरा मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू,चाईबासा से गीता बलमुचू, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, पुष्पा देवी भुइयां को बीजेपी से उम्मीदवार घोषित किया है. आजसू ने दो महिला उम्मीदवारों को उतारा है जिसमें रामगढ़ से सुनीता चौधरी जबकि डुमरी से यशोदा देवी को उम्मीदवार बनाया है. जदयू और लोजपा(रामविलास) ने महिला उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
झामुमो और कांग्रेस ने उतारे पांच महिला प्रत्याशी
दूसरी ओर एनडीए गठबंधन में झामुमो ने 43 सीटों में पांच महिलाओं को और कांग्रेस ने अब तक घोषित 28 सीटों में पांच महिला प्रत्याशी बनाये हैं. राजद ने घोषित सात सीटों में एक चतरा से रश्मि प्रकाश को मैदान में उतारा है।इसी तरह इंडिया गठबंधन में माले ने भी तीन प्रत्याशियों में से किसी महिला को टिकट नहीं दिया है। झामुमो ने खूंटी से महिला प्रत्याशी दिया था, लेकिन गुरुवार को बदल दिया।