वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक
रांची: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक रविवार को होटल अप्सरा के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन उप प्रधान महासचिव इंदु भूषण गुप्ता ने किया. इस बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों, 15 मार्च को भुरकुंडा में प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन, वैश्यों की लूटी गयी जमीन वापसी एवं लोकसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं देकर अपने किए गए वायदे को ही झुठला रही है. ऊपर से वैश्यों को दरकिनार करने का भी काम किया जा रहा है. इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों को भुगतना पड़ सकता है.
इस बैठक में चार प्रस्ताव पारित किये गये। इनमें 12 मार्च को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित सभी मंत्रियों को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा.
15 मार्च को भुरकुंडा में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति घोषित की जाएगी. झामुमो-कांग्रेस-राजद नीत गठबंधन लोकसभा चुनाव में कम से कम दो सीट वैश्य उम्मीदवार को दे.
गोमिया प्रखंड के चेलियाटांड के वैश्य ग्रामीणों की लूटी गयी जमीन वापसी के लिए आंदोलन को तेज किया जायेगा. अगर जिला प्रशासन 15 दिनों के भीतर कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा.
इस बैठक में वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद (बरकट्ठा), मोहन साव (गोमिया), केंद्रीय उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद, सहदेव चौधरी, लक्ष्मण साहु, प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार, उप प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, संगठन महासचिव कृष्णा प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, संगठन सचिव अनिल वैश्य, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय सदस्य राजेश साव, नरेश साव, रांची जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु, महिला मोर्चा अध्यक्ष नम्रता सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, बासुदेव साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.