देश में बेरोजगारी बढ़ रही है जिससे बेरोजगार युवक नौकरी के लिए ठगी गैंग का शिकार हो जाते हैं. नौकरी के नाम पर ठगी गैंग लोगों से लाखों की ठगी कर फरार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला झारखंड से निकल कर सामने आया है जहां करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के शातिर अमित कुमार उर्फ लव को पुलिस ने झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार किया है. रैकेट के मास्टरमाइंड सचेंद्र शर्मा से जुड़ा है आरोपी रेलव में नौकरी के नाम पर शाति कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है. नौकरी के नाम पर बेरोजगारों का अमित बोकारो स्टील सिटी अस्पताल में मेडिकल कराने की सेटिंग करता था। इसमें स्टील सिटी के कर्मी की संलिप्तता की भी पुलिस जांच कर रही है.
गिरफ्तार अमित कैब चालक है और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है। उसके पास से पुलिस ने स्टील में ट्रेनी इंजीनियर का फर्जी पहचान पत्र जब्त किया है। इसी को दिखाकर वह स्टील सिटी के प्रतिबंधित एरिया में प्रवेश कर जाता था। अस्पताल कर्मियों को झांसा देकर सचेंद्र शर्मा द्वारा भेजे गए बेरोजगारों मेडिकल जांच कराता था। अमित बोकारो के सेक्टर 12 थाना के 61 डी आदर्श को-ऑपरेटिव कॉलोनी का निवासी है।