झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को 38 सीटों पर होगा. इस चुनाव के लिए कुल 528 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें 55 महिला और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी है. दूसरे चरण का मतदान राजमहल, बोरियो(एसटी), बरहेट(एसटी), लिट्टीपाड़ा(एसटी), पाकुर, महेशपुर(एसटी), शिकारीपाड़ा(एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका(एसटी), जामा(एसटी), जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर(एससी), पौड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, जमुआ(एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी(एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी(एसटी), बगोदर पर मतदान होंगे.
धनवार में गठबंधन दल आपस में भिड़े
धनवार में गठबंधन दलों के बीच ही मुकाबला देखने को मिलेगा. धनवार सीट पर भाकपा माले ने राजकुमार यादव को टिकट दिया है तो झामुमो से निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी प्रत्याशी है.
डुमरी में त्रिकोणीय मुकाबला
वहीं डुमरी की बात करें तो यहां जेएमएम, आजसू और JLKM के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. जेएमएम ने जहां बेबी देवी को उम्मीदवार बनाया है तो आजसू ने यशोदा देवी को वहीं JLKM की ओर से जयराम महतो मैदान में है. गोमियो से जेएमएम ने योगेंद्र प्रसाद तो आजसू ने लंबोदर महतो को उतारा है वहीं जेएलकेएम ने अमरेश महतो को उम्मीदवार बनाया है.
डुमरी के अलावा जयराम महतो बेरमो से भी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने बेरमो से कुमार जयमंगल सिंह को उतारा तो बीजेपी ने रवींद्र पांडेय उम्मीदवार है. सिल्ली में भी त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिख रहा है यहां झामुमो ने अमित महतो को उतारा तो आजसू ने सुदेश महतो को उम्मीदवा बनाया है वहीं जेएलकेएम ने देवेंद्रनाथ महतो को उम्मीदवार बनाया है.