झारखंड में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहा है. आए दिन महिला और नाबालिग लड़कियों के साथ रेप के मामलों में बढ़ोतरी की जा रही है. ऐसा एक और मामला झारखंड के हजारीबाग में हुआ. जहां घर में सो रही महिला के साथ दुष्कर्म करने किया. इस दौरान आरोपी युवक ने महिला को जान से मारने की कोशिश भी की. हालांकि महिला की चिल्लाने की आवाज सुन घरवाले आए और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि 29 नवंबर की रात महिला अपने मिट्टी के घर में सोई हुई थी पास में उसका दूधमुंहा बच्चा भी थी। घर का दरवाजा बांस का लगा हुआ है. देर रात आोरपी युवक दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने किया. महिला के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की कोशिश की, वह उसका गला दबाने लगा. इस दौरान महिला की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे महिला के परिजन वहां पहुंच गए और आरोपी युवक को पकड़ कर पूरी रात बंधक बनाए रखा. अगले दिन उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी संतोष हेम्ब्रम हजारीबाग के दारू के आकाकुम्बा पतरंगा का रहने वाला है.