जैसे-जैसे झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है मंदिर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दिवड़ी मंदिर पर अवैध कब्जे को लेकर शुरू हुआ हिंदू और आदिवासियों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी ओर गिरिडीह के मंदिर में इस्लामिक झंडा लगा दिया गया. जिसको लेकर मंगलवार को गिरिडीह में विवाद बढ़ गया. पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हालांकि वहां की स्थिति अभी नियंत्रण में है. वहीं आज धनबाद के मंदिर में मांस फेंकने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. सूचना पर पहुंचे एग्यारकुंड अंचल के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, एसडीओपी रजत मणिक बाखला सहित निरसा-चिरकुंडा सर्किल की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की हालांकि लोग समझने को तैयार नहीं है वह आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी मंदिर में ऐसी घटना हो चुकी है. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों की बैठक बुलाई लेकिन मामला नहीं सुलझा. मामला धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के चांच कोलियरी सीएमडब्ल्यूओ महावीर स्थान स्थित हनुमान मंदिर का है.
पहले भी मंदिर में फेंका गया है मांस
चिरकुंडा थाना को दिए शिकायत में मंदिर अध्यक्ष ने असमाजिक तत्व पर मंदिर में मांस फेंकने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पास के मजीद मियां, मोईन मियां, रेहान मियां, गुलशन खातून, फैज मियां सहित 15-20 लोग मजीद मिया के भतीजे साहिल की शादी में आए थे.जिन्होंने पका मांस का टूकड़ा फेंक कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का षडयंत्र किया. इससे पहले भी कई बार ऐसी हरकतें की गई है.
चार लोग हिरासत में
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मंदिर में जब महिलाएं पूजा करने गई तो वहां मांस का टुकड़ा पड़ा था. जिसकी खबर उन्होंने मंदिर के कमेटी अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को दी. सूचना पर पहुंचे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और ग्रामीणों ने वहां जमकर हंगामा किया. पुलिस के समक्ष दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. गाली-ग्लौज शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.