झारखंड में इंडी गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. सीएम हेमंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकि बचे हुए सीट पर राजद और लेफ्ट चुनाव लड़ेगी. तेजस्वी यादव रांची में मौजूद होने के बाद भी फ्रेस वार्ता में शामिल नहीं हुए. वहीं राजद नेता मनोज झा सीट बंटवारें को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की हैं. मनोज झा ने कहा कि राजद के संविधान के खिलाफ है कि राजद के नेता कहा फैसला एकतरफा लिया गया है. अलग अलग जिलों में हम बहुत मजबूत है. हम 15-18 सीटों पर बीजेपी को हरा सकते हैं लेकिन इसके बाद भी हमें 7 सीटें दी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि कल से नेता तेजस्वी जी खुद यहां है हमारे सभई नेताओं के यहां होने के बावजूद यदि आपने गठबंधन की प्रक्रिय में हमको शामिल नहीं किया यह दुख की बात है. हमारे पास व
