हेमंत के लिए तुरूप का एक्का साबित होंगे रिजवान अंसारी!

हेमंत के लिए तुरूप का एक्का साबित होंगे रिजवान अंसारी!

राजनीति
Share Now

राजनीति में दल-बदल का खेल आम सा हो गया है. गेंद कब किस पाले में चला जाए कहना मुश्किल है. कुछ ऐसा ही चल रहा है झारखंड की राजनीति में. दल-बदल और बागी नेता एनडीए और इंडिया का खेल खराब कर रहे हैं. इस बीच JLKM को बड़ा झटका लगा है. गांडेय से जयराम महतो की पार्टी JLKM के उम्मीदवार रिजवान अंसारी जेएमएम में शामिल हो गए. रिजवान ने सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के बाद नाम वापस लिया. नाम वापस लेने से एक दिन पहले रिजवान ने पार्टी से बगावत कर दी है. बताया जाता है कि जयराम महतो ने रिजवान के मन के मुताबिक ही गांडेय सीट दिया था. रिजवान का पार्टी छोड़ना जयराम महतो के लिए बड़ा झटका है. गांडेय सीट पर जेएमएम से जहां कल्पना सोरेन मैदान में है तो बीजेपी ने मुनिया देवी को उम्मीदवार बनाया है.

1977 में अस्तित्व में आया गांडेय विधानसभा सीट

गांडेय की बात करे तो यह जेएमएम का गढ़ रहा है 1977 में अस्तित्व में आया गांडेय विधानसभा सीट पर चार बार सालखन सोरेन विधायक रहे हैं. एक बार सरफारज अहमद तो कल्पना सोरेन भी यहां से विधायक है. कल्पना 2024 के उपचुनाव में गांडेय से विधायक चुनी गई है. राजनीति में सक्रिय होते ही कल्पना जेएमएम की बड़ी स्टार प्रचारक बन गई है. जेएमएम के बड़े चेहरे के तौर पर उभर कर आ रही है.

गिरिडीह की जिला परिषद अध्यक्ष है मुनिया देवी

मुनिया देवी की बात करें तो वह एक साल पहले बीजेपी में शामिल हुई थी. पिछले साल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा के दौरान उन्हें बीजेपी में शामिल करवाया था. कुशवाहा समाज से ताल्लुक रखने वाली मुनिया गिरिडीह की जिला परिषद अध्यक्ष है. मुनिया देवी 2010 के पहले विशुद्ध रूप से गृहणी थी. 2010-11 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जमुआ पूर्वी भाग से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुईं. इसके बाद जिला परिषद की अध्यक्ष बनीं। इसके बाद इनकी राजनीति में भागीदारी बढ़ती गई. 2022 में दोबारा जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुई और फिर से जिला परिषद अध्यक्ष बनीं.

अभी तक के विधायक

1977 लक्ष्मण स्वर्णकार जनता पार्टी
1980 सरफराज अहमद कांग्रेस
1985 सालखन सोरेन जेएमएम
1990 सालखन सोरेन जेएमएम
1995 लक्ष्मण स्वर्णकार भाजपा
2000 सालखन सोरेन जेएमएम
2005 सालखन सोरेन जेएमएम
2009 सरफराज अहमद कांग्रेस
2014 जयप्रकाश नारायण वर्मा भाजपा
2019 सरफराज अहमद जेएमएम
2024 कल्पना मुर्मू सोरेन जेएमएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *