सांसद सेठ ने जताया मोदी और रेल मंत्री का आभार।
मोदी की गारंटी पर हो रहे हर काम : संजय
रांची: रांची के सांसद संजय सेठ के प्रयास से रेल मंत्रालय ने रांची लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर एक 11 ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति दी है। जिन स्टेशनों पर ट्रेनों को ठहराव दिया गया है, उसमें पुनदाग, नामकुम, टाटीसिल्वे और सिल्ली रेलवे स्टेशन शामिल है। पुन दाग रेलवे स्टेशन में हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस और हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। नामकुम रेलवे स्टेशन में संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, क्रिया योगा एक्सप्रेस, हटिया पटना पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, सिल्ली रेलवे स्टेशन पर हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस, संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, क्रिया योगा एक्सप्रेस और हटिया रांची पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है।
इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद श्री संजय सेठ लंबे समय से प्रयासरत थे।
दो दिन पहले भी सांसद श्री सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री से बातचीत की थी। इन ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता से उन्हें अवगत कराया था। इसी आलोक में केंद्रीय रेल मंत्रालय ने तत्काल इन ट्रेनों की ठहराव को स्वीकृति प्रदान की है। ट्रेन ठहराव की स्वीकृति से प्रसन्न सांसद श्री संजय सेठ ने कहा कि यही मोदी की गारंटी है कि यहां हर गारंटी पूरी होती है। मुझे गर्व है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी क्षेत्र की जनता की भावनाओं को समझते हैं। इसी के तहत उन्होंने इन ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत किया है। सांसद श्री सेठ ने कहा कि एक बार फिर से मोदी की गारंटी पर मोहर लगी है। जनता प्रसन्न है। मैं क्षेत्र की जनता की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय रेल मंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।