अग्निवीर पर देश में भ्रम फैला रहे हैं राहुल गांधी: BJP

राजनीति
Share Now

भारतीय सेना में अग्निवीर जैसी महत्वाकांक्षी योजना के बारे में केंद्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का झूठा बयान सेना में फुट डालने तथा अग्निवीर बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं को दिगभ्रमित करने वाला काम हैं। यह बात भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्नल संजय सिंह ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।

श्री सिंह ने आगे कहा कि संसद में राहुल गांधी ने गैरजिम्मेदाराना और झूठा बयान देकर पूरे देश की सेना तथा सरकार को विश्व के अन्य देश की नजर में शर्मसार करने का काम किया है जो देशद्रोह है। राजनीति का प्रतिफल देश के विरुद्ध सहा नहीं जा सकता है।

सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीर को प्रथम वर्ष चार लाख छिहत्तर प्रतिवर्ष से चौथे वर्ष छः लाख बानबे हजार रुपए तक दिया जाता है तथा चार वर्ष बाद सेना में ही पच्चीस प्रतिशत को रख लिया जाता है तथा बाकियों को राज्य सरकार, पीएसयू तथा अन्य जगहों पर नौकरी सुनिश्चित करने के लिए एमओयू किया गया है। कहा कि स्टार्टअप के लिए ग्यारह लाख इकहत्तर हजार रुपए भी दिए जाते हैं।

राहुल गांधी ने जनवरी में वीरगति प्राप्त अग्निविर अजय सिंह के परिवार से मिलकर संसद में कहा कि ना ही शहीद को कोई सम्मान मिला न ही शहीद परिवार को सरकार ने कोई सहायता दिया जैसा झूठा बयान दिया है। जबकि सरकार ने उस वीरगति प्राप्त अग्निवीर को सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया और नेक्स्ट ऑफ किन को एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए नियमानुसार दिए हैं।

कारगिल युद्ध के बाद भारतीय सेना ने अपने फाइटिंग फोर्स को युवा बनाने हेतु कारगिल वार कमीशन 1999 का गठन किया था जिसका प्रतिफल अग्निविर है जिसके सेना में आने से भारत देश के सैनिकों की अनुपातिक आयु तीस वर्ष से घट कर छब्बीस वर्ष हो जायेगी जो अन्य देशों के सैनिकों के अनुपातिक आयु की तुलना में सबसे कम हो जायेगा जो अभी सबसे ज्यादा है।

श्री सिंह ने चीन, यूएसए आदि देशों में ऐसी योजनाओं के लागू रहने की बात भी कही। प्रेसवार्ता में कर्नल आनंद भूषण, सूबेदार मेजर सुरिष्ठ कुमार,प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक रंजन सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *