रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मोरहाबादी मैदान, रांची में आयोजित राजकीय समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण एवं राज्य की जनता को संबोधित भी किया। सीएम ने राजकीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य हेतु सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों तथा अदम्य साहस, बहादुरी एवं वीरता के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
वहीं, सीएम ने शहीद स्थल -सह -स्मारक, रांची में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण एवं अमर वीर शहीदों के प्रति श्रद्धा- सुमन अर्पित किया।